ओवरलोडिंग मामला. स्कूली वाहन चालकों ने प्रशासनिक कार्रवाई व आदेश को दिखाया ठेंगा
जमशेदपुर : शहर के स्कूली वाहन चालकों ने एक बार फिर प्रशासनिक आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. डीसी ने सभी स्कूली वाहन चालकों को सात दिनों में ओनर बुक, ड्राइवर का नाम व पता, वाहन में जाने वाले बच्चों की विस्तार से जानकारी सौंपने का आदेश दिया था. डीसी की ओर से मिला समय समाप्त होने के बाद गुरुवार को प्रशासन ने फिर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया. इसका चालकों ने विरोध किया है.
इधर प्रशासन ने हड़ताल की धमकी को नजर अंदाज करते हुए ओवर लोडिंग के खिलाफ जांच अभियान जारी रखने का ऐलान किया है. अब शुक्रवार से अभिभावकों को स्वयं बच्चों को स्कूल पहुंचना और वापस लाना होगा. पहले क्षमता निर्धारण करे प्रशासन, फिर हड़ताल वापस लेंगे : गुरुवार को शहर के स्कूली वैन-ऑटो चालकों ने कॉन्वेंट स्कूल और हिलटॉप स्कूल के समीप बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.
संतोष मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में चालकों ने प्रशासन से चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान रोकने की मांग की. संघ के नेता संतोष मंडल ने कहा कि प्रशासन स्कूली वैन, ऑटो सहित बस, ऑटो में यात्रियों की बैठाने की क्षमता की लिखित जानकारी दे. तब हड़ताल समाप्त होगा. चालकों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जांच अभियान चलने से परिचालन में असमर्थता जताते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा की. संघ ने कहा कि चालक जांच टीम को देख भाग रहे हैं. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है. कम बच्चे होने पर भी वाहनों को जब्त कर लिया गया.