Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एलडी-1 विभाग की ओर से रविवार को पिकनिक का आयोजन किया गया. विभागीय प्रबंधक के नेतृत्व में आयोजित पिकनिक में लगभग 50 परिवारों ने शिरकत की. जिससे पिकनिक स्थल का माहौल उत्सव जैसा नजर आया. पिकनिक को खास बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बच्चों के लिए जहां रोचक खेल रखे गये. वहीं बड़ों और कपल्स के लिए भी विशेष स्पर्धाएं आयोजित की गयी. विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गयी. सफल आयोजन और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में मुख्य रूप से अशोक कुमार, राजेश प्रमाणिक, एसएल प्रजापति, मनोज कुमार सिंह, भवानी प्रसाद, पी गिरधर राव, एमवी बालाजी राव, दिलीप तिर्की, एन श्रीनिवास राव, भुवनेश्वर कुमार और जे श्यामल राव सहित अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

