सोमवार को जुर्माना वसूलने से नाराज बस के कर्मचारियों ने बस खड़ी कर सड़क जाम कर दी.
Advertisement
बीच सड़क पर खड़ी कर दी 43 मिनी बसें
जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस के फरमान और कार्रवाई से नाराज स्टेशन रूट के मिनी बस कर्मचारियों ने जुगसलाई थाना से कुछ दूरी से लेकर फाटक तक 43 बसें एक साथ खड़ी दी जिससे जाम लग गया. जाम में दुपहिया, चार पहिया और टेंपो फंस गये. ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाने वाले कई लोग जाम में फंसे रहे. […]
जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस के फरमान और कार्रवाई से नाराज स्टेशन रूट के मिनी बस कर्मचारियों ने जुगसलाई थाना से कुछ दूरी से लेकर फाटक तक 43 बसें एक साथ खड़ी दी जिससे जाम लग गया. जाम में दुपहिया, चार पहिया और टेंपो फंस गये. ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाने वाले कई लोग जाम में फंसे रहे. आधा घंटा से ज्यादा देर तक जाम रहने के बाद ट्रैफिक पुलिस और मिनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मिनी बसें हटायी गयीं और जाम खत्म हुआ.
ट्रैफिक पुलिस ने बस खड़ा और रोकने पर लगा दी है रोक. मिनी बस वालों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने स्टेशन गोलचक्कर के पास मिनी बस को खड़ा कर यात्री उतारने और बैठाने पर रोक लगा दी है. प्रतिदिन मिनी बस चालकों को परेशान किया जा रहा है तथा पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. मिनी बस संचालकों के अनुसार बसों को स्टेशन से साकची का परमिट मिला हुआ है और 5 मिनट स्टेशन के पास रुकने की अनुमति है.
ट्रैफिक डीएसपी और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने किया सर्वे. जाम के बाद ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर एवं शिक्षित बेरोजगार मिनी बस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन से लेकर जुगसलाई तक बस पड़ाव के स्थान, समस्या और समाधान का सर्वे किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement