10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ के डीआइजी ने किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- निरीक्षण के दौरान कमांडो दस्ते ने किया करतब।यूसिल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के डीआइजी (आइपीएस) एमआर नायर ने शनिवार को वार्षिक निरीक्षण समारोह के मौके पर यूसिल के जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ और तुरामडीह में तैनान सीआइएसएफ के जवानों का निरीक्षण कर कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. श्री […]

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- निरीक्षण के दौरान कमांडो दस्ते ने किया करतब।यूसिल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के डीआइजी (आइपीएस) एमआर नायर ने शनिवार को वार्षिक निरीक्षण समारोह के मौके पर यूसिल के जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ और तुरामडीह में तैनान सीआइएसएफ के जवानों का निरीक्षण कर कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. श्री नायर सबसे पहले यूसिल के तुरामडीह इकाई व इसके बाद वे नरवा पहाड़ व अंत में जादूगोड़ा पहुंचे. जादूगोड़ा पहंुचकर उन्होंने यूसिल के सुरक्षा सलाहकार के साथ सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया व फायर स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद जादूगोड़ा सीआइएसएफ लाइन में जवानों का परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नरवा पहाड़ के सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए.नरवा पहाड़ में आयोजित सैनिक सम्मेलन में डीआइजी और जवनों के बीच बैठक चली. बैठक के दौरान डीआइजी ने जवानों से कई सवाल पूछे और सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की. इससे पहले जादूगोड़ा सीआइएसएफ मैदान में परेड का निरीक्षण किया और कमांडो आपातकालीन स्थिति में अपने हथियार के साथ कितना जल्दी तैयार हो सकता है, इस बात का भी परीक्षण किया. कमांडो दस्ते ने आंख पर पट्टी बांधकर, दौड़ते हुए हथियार खोलना, सेट करना तथा गोलियों की पहचान करने का प्रदर्शन किया. मौके पर सीआईएसएफ के एसी आरके राय, संजीव कुमार व अन्य सीआइएसएफ अधिकारी और जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें