जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय तीन अक्तूबर से एमबीए फोर्थ (अंतिम) सेमेस्टर की परीक्षा है. इसे लेकर मानगो के वर्कर्स कॉलेज के छात्रों ने परेशानी जतायी है. उन्होंने परीक्षा दुर्गा पूजा के बाद आयोजित करने या परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन करने की मांग की है.
छात्रों ने केयू में परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद से मुलाकात कर अपनी समस्या बतायी. इस पर डॉ प्रसाद ने छात्रों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है. क्योंकि विश्वविद्यालय परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या पर गौर कर रहा है. इस परीक्षा में एनएसआइबीएम के 100 परीक्षार्थी हैं, जबकि वर्कर्स कॉलेज के 25. कैंपस सेलेक्शन होने की वजह से एनएसआइबीएम प्रबंधन ने पूजा पूर्व परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया था.
इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर की. परीक्षा के दौरान कई पेपर की लगातार परीक्षा है. एक दिन का भी अंतर न होने के कारण वर्कर्स कॉलेज के छात्रों ने परेशानी जतायी है.