25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी मंदिरों के कपाट हुए बंद, 25 को खुलेंगे

अंबुवाची आरंभ, 25 जून को होगा समाप्तजमशेदपुर : सोमवार रात्रि 12:50:58 बजे अंबुवाची आरंभ होने के साथ ही नगर के सभी देवी मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गये. अब आगामी चार दिनों तक देवी मंदिरों में न तो पूजा-अर्चना होगी और न ही श्रद्धालु मां के दर्शन कर पायेंगे. अंबुवाची आगामी 25 […]

अंबुवाची आरंभ, 25 जून को होगा समाप्तजमशेदपुर : सोमवार रात्रि 12:50:58 बजे अंबुवाची आरंभ होने के साथ ही नगर के सभी देवी मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गये. अब आगामी चार दिनों तक देवी मंदिरों में न तो पूजा-अर्चना होगी और न ही श्रद्धालु मां के दर्शन कर पायेंगे. अंबुवाची आगामी 25 जून को दिन 1:13:57 बजे तक अंबुवाची चलेगा तथा 1:13:58 बजे अंबु वाची समाप्त होने के बाद मां का स्नान के पश्चात पुन: शृंगार किया जायेगा, उसके बाद ही मां की दुबारा पूजा-अर्चना भी आरंभ होगी और आम दर्शन उनके पुन: दर्शन भी कर पायेंगे. परंपरागत धारणा के अनुसार हर वर्ष आर्द्रा नक्षत्र आरंभ होने के साथ ही अंबुवाची आरंभ होता है जिस दौरान माना जाता है कि कामाख्या धाम स्थित मां कामाख्या रजस्वला होती हैं. इसी कारण से इसके बाद चार दिनों तक देवी मंदिरों के कपाट बंद कर दिये जाते हैं तथा उस दौरान मां की पूजा-अर्चना बंद रहती है एवं श्रद्धालु को उनके दर्शन भी नहीं करने दिया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें