संवाददाता, जमशेदपुर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी कलीमुदीन को उसके भाई मिराजुदीन के परिचय का शाहिद, झुन्ना और अन्य लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. कलीमुदीन के सिर और चेहरा पर गंभीर चोट आयी है. उसे एमजीएम अस्पताल में इलाज कर छोड़ दिया गया. घटना सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है. घायल कलीमुदीन ने बताया कि उसका भाई मिराजुदीन धातकीडीह में रहता है. आजादनगर रोड नंबर नौ के पास मिराजुदीन का फ्लैट बन रहा है. इसकी देखरेख और मुंशी का काम कलीमुदीन कर रहा था. इसी दौरान फ्लैट में काम कर रहे अन्य लोगों ने पैसा की गड़बड़ी को लेकर मिराजुदीन से कलीमुदीन की शिकायत कर दी थी. इसके बाद मिराजुदीन और कलमुदीन की बहस हुई थी. रविवार को इसी बात पर कलीमुदीन के घर पर जाकर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. सोमवार की सुबह इसकी जानकारी देने कलीमुदीन मानगो थाना गया था. थाना से लौटने के दौरान शाहिद, झुन्ना और अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. कोट : आपसी विवाद और पैसा के लेने-देन को लेकर मारपीट की घटना हुई है. प्रारंभ में इन लोगों ने समझौता कर लिया था. बाद में मानगो रोड नंबर दो के पास मारपीट की गयी. थाना में किसी भी पक्ष के लोगों ने लिखित शिकायत नहीं की है. – लक्ष्मण प्रसाद, थाना प्रभारी, मानगो.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : लेन-देन को लेकर मारपीट, एक घायल (फोटो : दूबे जी 14)
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी कलीमुदीन को उसके भाई मिराजुदीन के परिचय का शाहिद, झुन्ना और अन्य लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. कलीमुदीन के सिर और चेहरा पर गंभीर चोट आयी है. उसे एमजीएम अस्पताल में इलाज कर छोड़ दिया गया. घटना सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement