19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर सुपर लीग में खेले जायेंगे 475 मुकाबले

FOOTBALL : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से जमशेदपुर सुपर लीग का आयोजन 18 अक्तूबर से किया जायेगा. मार्च 2025 तक चलने वाली इस लीग को जमशेदपुर ब्लू कब्स लीग के नाम से भी जाना जाता है.

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से जमशेदपुर सुपर लीग का आयोजन 18 अक्तूबर से किया जायेगा. मार्च 2025 तक चलने वाली इस लीग को जमशेदपुर ब्लू कब्स लीग के नाम से भी जाना जाता है. इस लीग में अंडर-5, 7, 9, 11और अंडर-13 आयु वर्ग के 628 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. लगभग 17 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में कुल 475 मुकाबले खेले जायेंगे. लीग के मैच टिनप्लेट और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इस लीग में 70 टीमें हिस्सा लेंगी. ब्लू कब्स लीग ग्रास रूट फुटबॉल को मजबूत करने के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. टीम का गठन जेएफसी द्वारा संचालित ग्रास रूट स्कूल से किया गया है. पिछले साल जमशेदपुर एफसी ने फरवरी 2023 से जनवरी 2024 तक 10 महीने लंबे टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. इसके लिए एआईएफएफ द्वारा ग्रासरूट अवॉर्ड 2023-24 के लिए भी जेएफसी का नाम नामित हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें