12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : रंगदारी नहीं देने पर पिटाई, 1200 रुपये छिनतई

जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार स्थित टाटा कटपीस सेंटर के सामने प्रमोद कुमार को रंगदारी नहीं देने पर पीट दिया गया. वहीं उसकी जेब से 1200 रुपये नकद और सोने की चेन छिनतई कर दोनों आरोपी फरार हो गये. गाढ़ाबासा निवासी प्रमोद कुमार के बयान पर बागबेड़ा थाना में संतोष चौधरी और राजेश […]

जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार स्थित टाटा कटपीस सेंटर के सामने प्रमोद कुमार को रंगदारी नहीं देने पर पीट दिया गया. वहीं उसकी जेब से 1200 रुपये नकद और सोने की चेन छिनतई कर दोनों आरोपी फरार हो गये. गाढ़ाबासा निवासी प्रमोद कुमार के बयान पर बागबेड़ा थाना में संतोष चौधरी और राजेश चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 6 जून की सुबह 11 बजे की है. प्रमोद कुमार अपने दोस्त विप्लव तथा छोटू के साथ खड़ा रहा था. इसी दौरान उक्त दोनों ने प्रमोद से शराब पीने के लिए रुपये मांगे. बागबेड़ा : अमानत में ख्यानत का मामला दर्जजमशेदपुर. बागबेड़ा कॉलोनी निवासी जय बिहारी मिश्रा के बयान पर आदित्यपुर खान बाड़ी निवासी मोहन लाल शर्मा और राज कुमार शर्मा के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक बागबेड़ा में मोहन लाल की सीमेंट दुकान है. 2014 में सीमेंट के धंधा में नुकसान होने के कारण मोहन और राज कुमार ने जय बिहारी मिश्रा से दो लाख रुपये उधार मांगे. जय बिहारी ने 1.20 लाख रुपये कर्ज दिया. दोनों ने चार किस्त में छह हजार रुपये दिये और बाद में कर्ज देना बंद कर दिया. जय बिहारी मिश्रा ने रुपये उधार मांगे, तो दोनों ने मारपीट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें