12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा इनसान का पहला अधिकार : कारी मुकीतुर्रहमान (10 मनमोहन 1)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जामिया अजहर यूनिवर्सिटी, मिस्र (इजिप्ट) से शिक्षा हासिल कर कारी मुस्तफा रजा जुमेरात (गुरुवार) को शहर पहुंच रहे हैं. उनके सम्मान में जुमेरात को शाम पांच बजे एक समारोह गरीब नवाज कॉलोनी रोड नंबर तीन मदरसा प्रांगण में आयोजित किया जायेगा. उक्त बातें मदरसा जियाइया दारुल किरात के मोहतमिम कारी मुकीतुर्रहमान ने […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जामिया अजहर यूनिवर्सिटी, मिस्र (इजिप्ट) से शिक्षा हासिल कर कारी मुस्तफा रजा जुमेरात (गुरुवार) को शहर पहुंच रहे हैं. उनके सम्मान में जुमेरात को शाम पांच बजे एक समारोह गरीब नवाज कॉलोनी रोड नंबर तीन मदरसा प्रांगण में आयोजित किया जायेगा. उक्त बातें मदरसा जियाइया दारुल किरात के मोहतमिम कारी मुकीतुर्रहमान ने कहीं. वे बुधवार को मदरसा प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा इंसान का पहला अधिकार है. शिक्षित इंसान ही सही-गलत का फर्क समझ सकता है तथा समाज की बेहतरी के लिए काम कर सकता है. इंसान को शिक्षित करने में मदरसा पूरी गंभीरता से प्रयासरत है. कारी मुकीतुर्रहमान ने कहा कि कारी मुस्तफा रजा को मदरसा की ओर से सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए जामिया अजहर यूनिवर्सिटी भेजा गया था. मदरसा में दीनी और दुनियावी तालिम बच्चों को दी जा रही है. कोशिश है कि बच्चे दुनियावी तालिम में भी मैट्रिक, इंटर, बीए समेत अन्य शिक्षा की डिग्रियां हासिल करें. मदरसा के प्रिंसिपल कारी असलम रव्वानी जियाइया की देखरेख में बच्चे बेहतर तालिम हासिल कर रहे हैं. इस अवसर पर शौकत हुसैन, मुख्तार आलम, अब्दुल कय्यूम खान, सुहैब मालिक खान, शाकिर अजीम आबादी, कारी शहनवाज अनवर समेत कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel