हर शनिवार को दुर्गा मंदिर में पूजा करने आता है. शनिवार को वह मंदिर आया था. पूजा का सामान लेने पास के दुकान में गया. भीड़ के कारण वह दुकान के पास बैठा था. उसी दौरान बापी अपने दोस्त के साथ बाइक पर आया. उसने पिस्तौल निकाल कर तान दी. इतने में रामचंद्र ने उसका हाथ पकड़ लिया. पिस्तौल का कोक फंसने के कारण गोली नहीं चल पायी. इतने में रामचंद्र ने पास में पड़ी ईंट से बापी पर हमला किया, लेकिन बापी बाइक से फरार हो गया. घटना के बाद काफी भीड़ लग गयी. मौके पर पहुंची उलीडीह पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि रामचंद्र के मामा का परिवार का बापी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
Advertisement
जमीन विवाद में हत्या का प्रयास
जमशेदपुर: उलीडीह के शंकोसाई स्थित दुर्गामंदिर में पूजा करने आये पोखारी निवासी राम चंद्र गौड़ की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया. पिस्तौल का कोक फंसने के कारण समय पर गोली नहीं चली. इस संबंध में राम चंद्र ने उलीडीह थाने में शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी बापी और एक अन्य के खिलाफ हत्या […]
जमशेदपुर: उलीडीह के शंकोसाई स्थित दुर्गामंदिर में पूजा करने आये पोखारी निवासी राम चंद्र गौड़ की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया. पिस्तौल का कोक फंसने के कारण समय पर गोली नहीं चली. इस संबंध में राम चंद्र ने उलीडीह थाने में शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी बापी और एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. घटना शनिवार सुबह की है. इस संबंध में रामचंद्र ने बताया कि वह खेती करता है.
दुर्गा मंदिर के पास रामचंद्र पर गोली चलाने का प्रयास किया गया, लेकिन गोली नहीं चली. रामचंद्र ने बापी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. – सुषमा कुमारी, थाना प्रभारी, उलीडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement