29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिले बीडीओ व सीओ, किया शो-कॉज

गम्हरिया. भू-राजस्व सह खेल मंत्री अमर बाउरी गुरुवार को औचक निरीक्षण पर गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उस समय बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर व सीओ जितेंद्र मुंडा अपने कार्यालय में अनुपस्थित थे. इससे श्री बाउरी भड़क गये और तत्काल दोनों को मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों ने आनन-फानन में श्री बाउरी […]

गम्हरिया. भू-राजस्व सह खेल मंत्री अमर बाउरी गुरुवार को औचक निरीक्षण पर गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उस समय बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर व सीओ जितेंद्र मुंडा अपने कार्यालय में अनुपस्थित थे. इससे श्री बाउरी भड़क गये और तत्काल दोनों को मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों ने आनन-फानन में श्री बाउरी को बीडीओ कार्यालय में बैठाया गया. इधर निर्देश के कुछ देर बाद ही बीडीओ व सीओ भी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. श्री बाउरी ने दोनों को फटकार लगायी. साथ ही एक मौका देते हुए सुधर जाने की चेतावनी दी. इस मौके पर एसडीओ संजीव बेसरा व एडीसी संदीप दोराईबुरू भी उपस्थित थे.

जाते-जाते मंत्री बोले, सुधर जाओ : खैर मानो ऑन द स्पॉट सस्पेंड नहीं कर रहे, मौका दे रहा हूं सुधर जाओ.. मंत्री श्री बाउरी निरीक्षण के बाद जब जाने को निकले. तब अपनी गाड़ी में बैठने के क्रम में बीडीओ-सीओ को पास बुलाकर उक्त चेतावनी देते हुए प्रखंड मुख्यालय से निकल गये.

कार्य में अनियमितता बरदाश्त नहीं : बाउरी

श्री बाउरी ने बताया कि वे गुरुवार दोपहर 3.40 बजे गम्हरिया अंचल में म्यूटेशन से संबंधित मिली शिकायत की जांच करने पहुंचे थे. यहां बीडीओ-सीओ दोनों ही अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये. साथ ही उपस्थिति पंजी समेत अन्य रजिस्टर की जांच के दौरान भी कई अनियमितताएं पायी गयी. म्यूटेशन में गड़बड़ी मिली. इसके निष्पादन में अनियमितता है. रजिस्टर नियमित रूप से संधारित नहीं थे. म्यूटेशन के कुछ आवेदन सात-आठ माह से पड़े हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्य व कर्तव्य में अनियमितता बरते जाने पर किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जायेगा. श्री बाउरी ने बीडीओ-सीओ के खिलाफ शो-कॉज जारी कर शीघ्र रिपोर्ट देने तथा सप्ताह में एक दिन प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश एसडीओ को दिया. जब तक प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण होता रहा, कार्यालय में हड़कंप मचा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें