इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अधीक्षक को अवगत कराया. कार्यशाला के बाद डॉ चौधरी ने बताया कि कई कर्मचारियों के नाम इंट्री नहीं थे. इसके साथ ही कई कर्मचारियों को हाजिरी बनाने का नियम नहीं मालूम था. आज कंपनी के लोगों द्वारा कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी. डॉ चौधरी ने कहा कि अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों को भी बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी.
अन्यथा उनका पैसा भी कट जायेगा. इधर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य महामंत्री अमरनाथ सिंह ने कहा कि अस्पताल में लगभग 350 कर्मचारी हैं. इसके अलावा डॉक्टर व अन्य स्टाफ भी हैं, जिन्हें बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी है. अस्पताल में सिर्फ दो बायोमीट्रिक सिस्टम लगायी गयी है. इससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड में एक सिस्टम लगाने की मांग की, जिससे कर्मचारी आसानी से हाजिरी बना सकें.