20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एड्स रोगी से भेदभाव करना गलत : रुचि

जमशेदपुर: एड्स पीड़ितों से भेदभाव करना गलत है. उनसे भेदभाव की बजाय उनको समाज में रहने का मौका देना चाहिए. उनको जागरूकता संबंधित कई प्रकार के सुझाव देने चाहिए. यह बातें रविवार को अंतरराष्ट्रीय एड्स कैंडल लाइट मेमोरियल कार्यक्रम में रुचि नरेंद्रन ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं. कार्यक्रम में अर्बन सर्विसेज के कॉयर ग्रुप द्वारा […]

जमशेदपुर: एड्स पीड़ितों से भेदभाव करना गलत है. उनसे भेदभाव की बजाय उनको समाज में रहने का मौका देना चाहिए. उनको जागरूकता संबंधित कई प्रकार के सुझाव देने चाहिए. यह बातें रविवार को अंतरराष्ट्रीय एड्स कैंडल लाइट मेमोरियल कार्यक्रम में रुचि नरेंद्रन ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं.
कार्यक्रम में अर्बन सर्विसेज के कॉयर ग्रुप द्वारा ‘जोत से जोत जलाते चलो’ गीत के साथ श्रीमती नरेंद्रन ने पहली मोमबत्ती जलायी. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद करीब 250 लोगों ने मोमबत्तियां जलायीं और एचआइवी/एड्स के कारण जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा. इस दौरान जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे रुचि नरेंद्रन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की.
जागरुकता के लिए हुआ नुक्कड़ नाटक
टाटा मेन अस्पताल व पार्टनर एनजीओ नेटवर्क ऑफ पॉजिटिव पीपुल के संयुक्त तत्वावधान में जुबली पार्क में जेएन टाटा की प्रतिमा के समक्ष 33वां अंतरराष्ट्रीय एड्स कैंडल लाइट मेमोरियल कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में संकल्प महिला समिति की सदस्य संयुक्ता नायक ने रुचि नरेंद्रन, डॉ जी रामदास और सुजाता रामदास का स्वागत किया. इस मौके पर नोडल सेंटर फॉर एड्स के हेड एचके गार्डिन ने बीमारी से बचने के कई सुझाव दिये. कार्यक्रम में सीएसआर डिवीजन की ओर से एचआइवी/एड्स गतिविधियों पर कैलेंडर प्रस्तुत किया गया. वहीं, इससे बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में टाटा मेन अस्पताल, टीएमएच नर्सिग स्कूल के प्रतिनिधि, सीएसआर डिवीजन व उनकी प्रोजेक्ट टीम, जमशेदपुर नेटवर्क ऑफ पॉजिटिव पीपुल, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन, एनजीओ पियर एजुकेटर्स, हेल्थ वर्कर, स्नेह केंद्र से जुड़े एड्स/एचआइवी पीड़ित व उनके परिजनों ने योगदान रहा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel