29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायरेटेड किताब से पढ़ा रहे निजी स्कूल!

जमशेदपुर: राज्य के निजी स्कूलों में बच्चों को पायरेटेड किताबों से पढ़ाया जा रहा है. इससे अभिभावक समेत सरकारी राजस्व को घाटा हो रहा है. इसका खुलासा झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक की चिट्ठी से हुआ है. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी […]

जमशेदपुर: राज्य के निजी स्कूलों में बच्चों को पायरेटेड किताबों से पढ़ाया जा रहा है. इससे अभिभावक समेत सरकारी राजस्व को घाटा हो रहा है. इसका खुलासा झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक की चिट्ठी से हुआ है. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी जांच के आदेश दिये हैं.
उन्होंने पत्र में कहा है कि निजी स्कूलों के खिलाफ लगातार कई शिकायतें मिल रही हैं. इनमें स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से किताब, फीस, ड्रेस और बस भाड़ा की राशि लेने, बच्चों को किसी खास दुकान से ही किताब व यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव डालने और बाजार में आयी नकली किताब से बच्चों को पढ़ाने का आरोप है. शिकायत है कि इसके एवज में स्कूल प्रबंधन को उक्त किताब या यूनिफॉर्म दुकान से भारी कमीशन मिलता है. परियोजना निदेशक ने पत्र में कहा है कि निजी स्कूलों में पायरेटेड बुक से पढ़ाया जा रहा है, जिससे अभिभावक के साथ सरकार को भी नुकसान हो रहा है. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को एक सप्ताह में सभी निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है. परियोजना निदेशक का पत्र मिलते ही जिला शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने शनिवार को जिले के सभी निजी स्कूलों को इ मेल से नोटिस भेजा है. स्कूलों को कई बिंदुओं पर लिखित रूप से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
‘‘विभाग के आदेश का पालन किया जायेगा. सभी स्कूलों को इ मेल के जरिये जवाब मांगा जा रहा है कि आखिर वे किसी निर्धारित दुकान से ही यूनिफॉर्म और किताब खरीदने का दबाव तो नहीं डालते. इसके साथ ही शिक्षण शुल्क निर्धारण से संबंधित भी जवाब मांगा जा रहा है.
– इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीइ नोडल पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें