3 वर्गों की प्रतियोगिताओं में 80 बच्चे चयनितआज समापन समारोह में किये जायेंगे पुरस्कृतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे विजन इंडिया 2015 मेगा ट्रेड फेयर के तहत सोमवार की शाम विजन इंडिया मेगा डांस चैंपियनशिप – 2015 का आयोजन किया गया. संध्या 6:00 बजे से आरंभ हुईर् उक्त नृत्य प्रतियोगिता रात्रि 10:00 बजे के बाद तक चलती रही, जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने शिरकत की. सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया (ए यूनिट ऑफ व्रजवंदना फाउंडेशन) के तत्वावधान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में तीन तरह के नृत्य शामिल किये गये, जिनमें एकल (सोलो), डुएट (युगल) एवं ग्रुप डांस को शामिल किया गया था. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का पहले ऑडिशन लिया गया, जिसके बाद प्रस्तुतियों के आधार पर उनमें से 80 प्रतिभागियों का चयन किया गया. चयनित प्रतिभागियों को कल (मंगलवार) संध्या आयोजित समापन समारोह के दौरान पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. प्रतियोगिता जूनियर (3-14 वर्ष) एवं सीनियर (15 वर्ष से ऊपर) के प्रतिभागियों में विभाजित थी. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह, परशुराम मिश्रा, एसपी सिंह, आशाीष श्रीवास्तव, के निशान, संदेश चौधरी, फीरोज आलम, लाडी सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.समापन समारोह आज, मंत्री होंगे मुख्य अतिथिविजन इंडिया मेगा ट्रेड फेयर का कल (मंगलवार को) समापन होगा. मंगलवार संध्या 6:00 बजे से आयोजित होने वाले समापन समारोह में राज्य के भू राजस्व एवं कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी मुख्य अतिथि होंगे.
Advertisement
डांस कंपीटीशन में बच्चों की दिखी प्रतिभा (हैरी
3 वर्गों की प्रतियोगिताओं में 80 बच्चे चयनितआज समापन समारोह में किये जायेंगे पुरस्कृतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे विजन इंडिया 2015 मेगा ट्रेड फेयर के तहत सोमवार की शाम विजन इंडिया मेगा डांस चैंपियनशिप – 2015 का आयोजन किया गया. संध्या 6:00 बजे से आरंभ हुईर् उक्त नृत्य प्रतियोगिता रात्रि 10:00 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement