-कार्यशाला में शामिल हुए लाफार्ज यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी कार्यशाला का उद्देश्य : मुंबई में लाफार्ज-होलसिम मर्जर, कांट्रेक्ट लेबर, चार्टर ऑफ डिमांड तैयार करने व जमा करने से संबंधित बिंदुओं पर मुंबई में इंटक की ओर से कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें लाफार्ज होलसिम से जुड़े यूनियन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.संवाददाता, जमशेदपुर लाफार्ज सीमेंट ने टाटा स्टील से 550 करोड़ रुपये में सीमेंट प्लांट खरीदा था. अब उससे लगभग 3850 करोड़ रुपये में मर्जर खरीद समझौता किया जा रहा है. कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में कर्मचारियों के श्रम और अनुभव का बड़ा हिस्सा शामिल है. अत: कर्मचारियों को भी इसका हिस्सा मिलना चाहिए. उक्त बातें लाफार्ज यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी ने कहीं. वे मुंबई में इंटक की ओर से लाफार्ज-होलसिम मर्जर पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इंटक सौंपेगी चार्टर ऑफ डिमांडइंटक अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी ने इस पर सहमति जाहिर करते हुए कहा कि चार्टर ऑफ डिमांड में इसे शामिल किया जायेगा. कार्यशाला में तय हुआ कि राष्ट्रीय इंटक की ओर से लाफार्ज-होलसिम को एक चार्टर ऑफ डिमांड दिया जायेगा. सहमति बनी : कार्यशाला में सहमति बनी कि लाफार्ज-होलसिम मर्जर में कर्मचारियों को भी विश्वास में लिया जाये, उनका नुकसान न हो. लाफार्ज प्रबंधन के साथ यूनियन की जिन विंदुओं पर सहमति बन चुकी है, उसपर अमल किया जाये. कार्यशाला में शामिल हुए : इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीवा रेड्डी, महासचिव (आइएनसीडब्लूएफ) देवराज सिंह, आशुतोष भट्टाचार्य समेत अंबुजा, एसीसी के यूनियन प्रतिनिधि.
BREAKING NEWS
Advertisement
लाफार्ज कर्मियों को भी मिले हिस्सेदारी : बीके त्रिवेदी (फोटो ब्रजेश जी देंगे )
-कार्यशाला में शामिल हुए लाफार्ज यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी कार्यशाला का उद्देश्य : मुंबई में लाफार्ज-होलसिम मर्जर, कांट्रेक्ट लेबर, चार्टर ऑफ डिमांड तैयार करने व जमा करने से संबंधित बिंदुओं पर मुंबई में इंटक की ओर से कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें लाफार्ज होलसिम से जुड़े यूनियन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.संवाददाता, जमशेदपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement