-विश्व थैलेसीमिया दिवस पर बिष्टुपुर में सेमिनार आयोजित (फ्लैग)एसपी फाउंडेशन ने आयोजित किया कार्यक्रममुख्य बातें -भारत में हर वर्ष सात से दस हजार थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों का जन्म होता है.-भारत में 10 लाख बच्चे थैलेसीमिया ग्रस्त-इस रोग के शिकार बच्चों को बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता है-बार-बार रक्त चढ़ाने से शरीर में अतिरिक्त लौह तत्व जमा होने लगता है जो हृदय, यकृत और फेफड़े को प्रभावित करता हैसंवाददाता. जमशेदपुरथैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो माता- पिता के जरिये शिशुओं में आ जाती है. इससे पीडि़त शिशु के रक्त में लौह का अंश बढ़ जाता है. लौह का अंश धीरे-धीरे शरीर के दूसरे अंगों के अलावा हृदय में जमा होने लगता है जिस कारण शिशु की मौत तक हो जाती है. जागरुकता से ही इस रोग से बचा जा सकता है. उक्त बातें डॉ टीके चटर्जी ने कही. वे शुक्रवार को एसपी फाउंडेशन द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में समारोह आयोजित था. उन्होंने कहा कि होमियोपैथिक के जरिये थैलेसीमिया का इलाज संभव है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोविंद माधव शरण ने डॉ एसपी चटर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत भाषण डॉ अवतार सिंह ने दिया. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ टीके चटर्जी ने थैलेसीमिया को लेकर पारिवारिक काउंसिलिंग पर जोड़ दिया. इस मौके पर जादूगर सुबीर मजूमदार ने जादू दिखा कर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में डॉ पीपी बनर्जी, डॉ एसएम पात्रो, डॉ एनके सिन्हा, डॉ ए चरण, डॉ सुबीर चटर्जी, राजकुमार प्रसाद, डॉ प्रभाकर प्रसाद, आदि उपस्थित थे. संचालन रिमिल विश्वास और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीपी बनर्जी ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
होमियोपैथी से थैलेसीमिया का इलाज संभव : डॉ चटर्जी (ऋषि-5,6)
-विश्व थैलेसीमिया दिवस पर बिष्टुपुर में सेमिनार आयोजित (फ्लैग)एसपी फाउंडेशन ने आयोजित किया कार्यक्रममुख्य बातें -भारत में हर वर्ष सात से दस हजार थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों का जन्म होता है.-भारत में 10 लाख बच्चे थैलेसीमिया ग्रस्त-इस रोग के शिकार बच्चों को बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता है-बार-बार रक्त चढ़ाने से शरीर में अतिरिक्त लौह तत्व जमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement