19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारखाने में भट्टी हादसे में 18 घायल

जमशेदपुर: एक प्रमुख वायर रोप विनिर्माता के गमारिया संयंत्र में धवन भट्टी में गली हुई धातु के अचानक भट्टी से जमीन पर गिरने से 18 लोग घायल हो गए. यह संयंत्र यहां से 20 किलोमीटर दूर सेराइकेला-खर्सवान जिले में है. इस कारखाने के मुख्य निरीक्षक, झारखंड ए के मिश्र ने पीटीआई भाषा से कहा कि […]

जमशेदपुर: एक प्रमुख वायर रोप विनिर्माता के गमारिया संयंत्र में धवन भट्टी में गली हुई धातु के अचानक भट्टी से जमीन पर गिरने से 18 लोग घायल हो गए. यह संयंत्र यहां से 20 किलोमीटर दूर सेराइकेला-खर्सवान जिले में है.

इस कारखाने के मुख्य निरीक्षक, झारखंड ए के मिश्र ने पीटीआई भाषा से कहा कि दुनिया की प्रमुख वायर रोप कंपनी उषा मार्टिन में यह हादसा उस समय हुआ जबकि तप्त धातु को क्रेन के जरिये ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कुल 18 कर्मचारी घायल हुए हैं जिन्हें यहां टाटा मेन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मिश्र ने कहा कि तप्त इस्पात को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की जा रही थी. शुरआती रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में घायल होने वाले अधिकारियों में सी एस डोगरा (वरिष्ठ अधिकारी), ए के गुहा (अधिकारी), अमित वर्मा (अधिकारी), सकील अंसारी (अधिकारी), आर के सिन्हा (अधिकारी) और श्रमिक सुमंत पांडा, इंद्रदेव शर्मा, विनोद यादव तथा सलीम मंसूरी शामिल हैं. अस्पताल में भर्ती कर्मचारियों में से तीन की हालत गंभीर है. कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें