Advertisement
संविधान संशोधन पर आमसभा 15 को
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर आमसभा (एजीएम) 15 मई को होगी. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें तय किया गया कि 15 मई की शाम पांच बजे से टाटा स्टील परिसर स्थित वर्क्स जेनरल ऑफिस लॉन में आमसभा होगी. हालांकि यह तय […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर आमसभा (एजीएम) 15 मई को होगी. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. इसमें तय किया गया कि 15 मई की शाम पांच बजे से टाटा स्टील परिसर स्थित वर्क्स जेनरल ऑफिस लॉन में आमसभा होगी. हालांकि यह तय नहीं हो सका कि आम सदस्यों में सकरुलर बांटा जाना है या नहीं. वहीं एजीएम को लेकर तैयार ड्राफ्ट में क्या लिखा जाना है, इसे फाइनल किया गया.
बैठक में तय नहीं हो पाया कि सभी सदस्यों को संविधान संशोधन की कॉपी उपलब्ध कराना है नहीं. इस दौरान निर्णय लिया गया कि आमसभा में उपस्थित होने वाले सदस्यों को 200 रुपये का कूपन दिया जायेगा. इसके लिए अलग से काउंटर बनाया जायेगा. सारी व्यवस्था चाक चौबंद रहेगा.
पूरी कार्रवाई की होगी वीडियो रिकॉर्डिग : संविधान संशोधन को लेकर होने वाली आमसभा की वीडियो रिकॉर्डिग होगी. इसमें तय किया गया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरती जायेगी. यह कोशिश होगी कि हर हाल में सदस्यों की जिज्ञासा को शांत किया जाये. वहीं सभी विवादों का निबटारा कर नयी शुरुआत की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement