जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल गेट पर सुबह कुछ अभिभावकों ने हंगामा किया. दरअसल स्कूल में शनिवार के दिन 8 बजे से असेंबली लगती है. 7.55 बजे स्कूल में वार्निग बेल लगती है. इसके बाद स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है.
स्कूल के गार्ड के द्वारा स्कूल के गेट को बंद कर दिया जाता है, लेकिन शनिवार को कई विद्यार्थी तय समय से कुछ देर पहुंचे. वे स्कूल में प्रवेश करने की मांग कर रहे थे, लेकिन गार्ड की ओर से गेट नहीं खोला गया.
इसके बाद विद्यार्थी वापस लौट गये. इसकी जानकारी जब अभिभावकों को मिली तो वे स्कूल गेट के पास पहुंचे और इसका विरोध किया. प्रिंसिपल श्यामली विरदी ने कहा कि तय समय पर गेट बंद हो जाने के बाद किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.