गालूडीह बराज के 9 स्पिलवे गेट खोले गये
Jamshedpur News :
शनिवार की रात से रविवार शाम तक लगातार बारिश होने से शहर की खरकई व सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर तेजी बढ़ा. स्थिति को काबू करने के लिए डिमना व चांडिल डैम के गेट खोले गये. रविवार को डिमना डैम के चार गेट खोले गये. इसी तरह रविवार शाम चार बजे तक चांडिल डैम के सात रेडियल गेट व एक स्लुइस गेट खोले गये. इससे 1471.60 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया. गालूडीह बराज के नौ स्पिलवे गेट व एक स्लुइस गेट खोला गया. इससे कुल 4274.41 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया. इसी तरह ओडिशा के ब्यांगविल डैम के तीन गेट और खरकई डैम के एक गेट खोले गये. इससे 172.20 क्यूमेक पानी छोड़ा गया. इसी तरह शंखनदी में जलस्तर बढ़ने से घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा, चाकुलिया, मुसाबनी, नक्सल प्रभावित डुमरिया के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुस गया. पानी में फंसे 30 परिवार को सुरक्षित निकालकर आश्रयगृह में रखा गया है.रविवार अपराह्न 4.00 बजे दोनों नदियों व डैम का जलस्तर
नदी/डैम– डेंजर लेवल- मौजूदा जलस्तरखरकई – 129 मीटर– 127.59 मीटरसुवर्णरेखा – 121.50 मीटर– 119.78 मीटर
चांडिल डैम– 192 मीटर– 179.91 मीटरगालूडीह बराज-101.25 मीटर-90.80मीटरब्यांगविल डैम– 305.00 मीटर– 304.11 मीटरखरकई डैम– 313.50 मीटर– 312.21 मीटर(नोट : आंकड़े जमशेदपुर बाढ़ सेल की ओर से जारी)
वर्जन…
लगातार बारिश होने व डैम का गेट खोलने से खरकई और सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. निचले इलाके में रहने वाले लोगों के राहत व बचाव कार्य के लिए सभी सीओ, बीडीओ को अलर्ट किया गया है. शंखनदी के जलस्तर बढ़ने से बहरागोड़ा समेत दूसरे अंचल के कुल 30 प्रभावित परिवार को सुरक्षित निकालकर नजदीक के आश्रयगृह में रखा गया है.भगीरथ प्रसाद, अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

