जमशेदपुर: बिष्टुपुर माइकल जॉन में चल रहे चतुर्थ संताली एवं क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव में पुरस्कार के लिए नामित फिल्मों देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. मंगलवार को प्रथम राढ़ी बांग्ला फिल्म ‘भालो बासा, आलोर आशा’ देखने भारी भीड़ जुटी थी. फिल्म फेस्टिवल में आदिवासी के अलावा राढ़ी बांग्ला भाषा को जानने वाले भी पहुंचे थे.
वहीं सुरेंद्र टुडू एंड टीम द्वारा बनायी गयी संताली फिल्म ‘सोन्तोक’ भी लोगों ने खूब सराहा.महोत्सव में दिखायी गयी फिल्म ‘भालो बासा आलोर आशा’ ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. कहानी में एकता में बल है का संदेश दिया गया है.
फिल्म देखने के साथ-साथ लोग पुस्तक व पारंपरिक साड़ी व धोती आदि भी खरीद रहे हैं. ये थे मौजूद त्नआइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा, सीआर माझी, सुरेंद्र टुडू, प्रो दिगंबर टुडू, लालटू महतो, भुआ हांसदा, दशरथ हांसदा, राजू मित्र, सागेन पुरती, मनोज हेंब्रम, उर्वशी टुडू, मंगल माझी, मोहन हांसदा समेत आदि.

