जमशेदपुर: स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बिष्टुपुर, सब्जी मार्केट स्थित स्टेशनरी और जेनरल स्टोर से गुटखा तथा जर्दा का सैंपल लिया है. इसके अलावा सोनारी स्थित तिरूपति फूड प्रोडक्ट से प्रोसेस्ड सुपारी और सौंफ का सैंपल बरामद किया गया है.
मिलावट की गुप्त सूचना के बाद विभाग ने यह सैंपल बरामद किये हैं. जिन्हें जांच के लिए रांची के नामकुम भेज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ केसी मुंडा सहित खाद्य निरीक्षक महेश पांडेय शामिल थे.