नयी दिल्ली. एक समय में हिंदी फिल्म जगत में अपने अभिनय और खूबसूरती का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि उन्हें नृत्य करना पसंद है, लेकिन फिल्मों में आइटम नंबर पर थिरकना कतई पसंद नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सलमान खान अभिनीत फिल्म मैं और मिसेज खन्ना (2009) में आइटम नंबर ‘हैपनिंग’ में थिरकने के बाद कोई अन्य आइटम नंबर भी करना चाहेंगी. प्रीति ने बताया, मैंने ‘हैपनिंग’ आइटम नंबर सिर्फ सलमान की वजह से किया. मैं सलमान को बेहद पसंद करती हूं और वह मेरा अच्छा दोस्त है. मैं उसके लिए कुछ भी करुंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि वह आइटम नंबर करने वाली शख्स नहीं हैं. बकौल प्रीति, मैं एक कलाकार हूं. मेरी यूएसपी यह है कि मैं अभिनय कर सकती हूं. मुझे नाचने से भी परहेज नहीं है, लेकिन मैं आइटम नंबर नहीं कर सकती. प्रीति जिंटा स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहे रियल्टी शो ‘नच बलिए 7’ में बतौर जज नजर आयेंगी. इसलिए उन्होंने नृत्य को लेकर अपनी कमर कस ली है. ‘नच बलिए 7’ में उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी और लेखक चेतन भगत भी निर्णायक की भूमिका में होंगे.
लेटेस्ट वीडियो
मैं आइटम नंबर करने वाली अभिनेत्री नहीं हूं : प्रीति जिंटा
नयी दिल्ली. एक समय में हिंदी फिल्म जगत में अपने अभिनय और खूबसूरती का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि उन्हें नृत्य करना पसंद है, लेकिन फिल्मों में आइटम नंबर पर थिरकना कतई पसंद नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सलमान खान अभिनीत फिल्म मैं और मिसेज खन्ना (2009) […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
