जमशेदपुर: वर्ष 2003 में टाटानगर स्टेशन पार्किग में मारपीट व जीआरपी थाने में हंगामा करने के आरोपी झामुमो नेता उपेंद्र सिंह ने गुरुवार को एडीजे-दो की अदालत में सरेंडर कर दिया.
कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने उन्हें घाघीडीह जेल भेज दिया. इस मामले में टाटानगर जीआरपी में पदस्थापित थाना प्रभारी के बयान पर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. कुछ दिन पहले अदालत में पेश न होने पर कोर्ट ने उपेंद्र सिंह के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था, जिसकी सूचना जिला पुलिस को भी दी गयी थी. इसके बाद उन्होंने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

