29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा : मारपीट का मामला दर्ज

प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कमलपुर थाना के कुमारदा गांव निवासी फनीभूषण महतो को मानिक व जगदीश महतो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में पटमदा थाना में मानिक महतो व जगदीश महतो सगे भाइयों को खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि कुमारदा गांव में […]

प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कमलपुर थाना के कुमारदा गांव निवासी फनीभूषण महतो को मानिक व जगदीश महतो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में पटमदा थाना में मानिक महतो व जगदीश महतो सगे भाइयों को खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि कुमारदा गांव में स्थित सरकारी कुआं से खेत में पानी पटाने को लेकर मारपीट हो गयी. गंभीर रूप से घायल फनीभूषण महतो को उसके छोटे भाई मिठुन महतो ने पहले कमलपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिर चिकित्सा के लिए पटमदा पीएससी में भरती करवाया. घायल के भाई मिठुन ने बताया कि उसके भाई सवरे अपने खेत में पटवन कर काटिन सब्जी बेचने गये थे. सब्जी बेच कर घर लौटने पर देखा कि उसके खेत में लगे पटवन की पाइप किसी ने जगह-जगह काट दी है. इस संबंध में मानिक व जगदीश महतो से पूछने पर मारपीट में उतर गये और कुदाली से सिर एवं हाथ-पैर में कई जगह मार कर लहूलुहान कर दिया.साइकिल से शिक्षक के पैसे व कागजात भरा बैग गायबपटमदा. पटमदा के बांधडीह स्कूल के शिक्षक पार्थबीर मिश्रा की साइकिल पर टंगा पैसा व कागजात से भरा बैग गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ पटमदा के बाहर से अचानक गायब हो गया. शिक्षक ने इस संबंध में पटमदा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. शिक्षक के बैग में बैंक से निकाले गये पोषाहार के 18 हजार रुपये, बैंक की पास बुक, वीइसी का बैंक खाता, स्कूल में पोशाक वितरण का पत्र, छात्रवृत्ति के उपयोगिता 12-13 व 14-15 का लिस्ट, बीएलओ रजिस्टर एवं 1.1,2015 का वोटर लिस्ट रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें