एक्सएलआरआइ परिसर स्थित टाटा प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य समारोह में इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) के पूर्व चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन ने अवार्ड प्रदान किया. केएसएमएस की प्रधानाचार्या नंदिनी शुक्ल व बाग-ए-जमशेद की प्रधानाध्यापिका शीरीन धोतीवाला ने डॉ राधाकृष्णन से अवार्ड प्राप्त किया.
इसके अलावा टीप के तहत 550-599 अंक हासिल करने वाले दो स्कूलों को कॉमेंडेशन फॉर आउट स्टैंडिंग अचीवमेंट फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड प्रदान किया गया. द्वितीय स्तर पर 500-549 अंक पर रहे पांच स्कूलों को कॉमेंडेशन फॉर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी अचीवमेंट इन एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड, तृतीय स्तर पर 450 से 499 अंक पर रहे चार स्कूलों को कॉमेंडेशन फॉर सिगिAफिकेंट अचीवमेंट इन एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड, 400-449 अंकों पर रहे तीन स्कूल को कॉमेंडेशन फॉर स्ट्रांग कमिटमेंट टू एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड और 350-399 अंकों पर रहे चार स्कूलों को कॉमेंडेशन फॉर कमिटमेंट टू एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड प्रदान किया गया.
इनके अलावा टीप के तहत संचालित विभिन्न प्रोग्राम के तहत अन्य स्कूलों को भी पुरस्कृत किया गया. समारोह में टाटा स्टील ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट वीपी सुरेश दत्त त्रिपाठी, आयोजक टाटा स्टील क्वालिटी मैनेजमेंट के वीपी एनके शरण, आइएसडब्ल्यूपी के एमडी नीरव कांत, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टिनप्लेट के एमडी तरुण दागा, टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के पदाधिकारी, गणमान्य लोग एवं प्रतिभागी स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.