अध्यक्ष पद की दावेदारी में रामदास सोरेन (पूर्व विधायक सह पार्टी महासचिव) की दावेदारी के कारण केंद्रीय कमेटी काफी दबाव में दिख रही है. पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने भी रामदास के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त की है.
पार्टी सूत्रों की मानें तो यदि रामदास सोरेन अध्यक्ष बनते हैं तो जिला सचिव के पद पर लालटू महतो के नाम की घोषणा संभव है. पिछले दिनों उलियान में आयोजित जिला सम्मेलन में अध्यक्ष पद पर रामदास सोरेन, बाबर खान, महावीर मुमरू, शंकर चंद्र हेंब्रम, दांदूराम बेसरा, उपाध्यक्ष पद पर राज लकड़ा, मतलूव अनवर खान, लवली सिंह, सागेन पूर्ति, अनवर अली, अख्तर हुसैन चीकू, फजल खान, दुर्योधन महतो, हसीन अहमद, सचिव पद पर फणी भूषण महतो, राजीव कुमार महतो काबलू, लालटू महतो, श्यामल रंजन सरकार, जकी अजमल सोनू, आदित्य प्रधान, कोषाध्यक्ष पद के पर मोहम्मद सफदर, कालीपदो गोराई, अश्विनी दास, भक्त रंजन महतो ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी.