नोट : सभी की फोटो है. मैं एक एयर कंडीशनर खरीदने आया था. मुझे एक 5 स्टार एसी चाहिए था जिसका कंप्रेशर अच्छा हो. दुकान में मुझे ब्लू स्टार का एसी काफी अच्छा लगा. क्योंकि ये कंपनी कंप्रेशर मैन्युफैक्चर करती है और इसकी सर्विस भी काफी अच्छी है. – राकेश कुमार सिन्हा, सिदगोड़ा सेकाफी दिनों से एक कूलर लेने का प्लान कर रहा था. बेड रूम के लिए मुझे ऐसा कूलर चाहिए था जिसे मैं जरूरत के हिसाब से शिफ्ट कर सकूं. मुझे दुकान में केन स्टार का एक रूम कूलर काफी पसंद आया. ये बजट में भी है और हवा भी अच्छी देता है. – मनमोहन सिंह, रामदास भट्टा सेमेरा पुराना रेफ्रिजरेटर खराब हो गया है. मैकेनिक ने बताया कि इसमें काफी खर्चा आयेगा. ऐसे में सोचा कि क्यों न नया रेफ्रिजरेटर ले लिया जाये. दुकान में मुझे एलजी का एक रेफ्रिजरेटर पसंद आया. जो डबल डोर तो है ही साथ ही इसमें वाटर और आइस डिस्पेंसर भी लगा हुआ है. यानी अब ठंडा पानी पीने के लिए बार-बार फ्रिज खोलने की जरूरत नहीं. – शालिनी, सोनारी सेगर्मी के लिए तो मुझे सबसे अच्छा टिन वाला वाटर कूलर ही लगता है. मैं ऐसा ही कूलर खरीद रहा हूं. इसमें डबल मोटर लग है और ये काफी अच्छा कूलिंग करता है. मजबूत भी है.- मधुसूदन कुंभकार, कपाली से
BREAKING NEWS
Advertisement
खबर का जोड़ – इलेक्ट्रॉनिक गुड्स वाली खबर
नोट : सभी की फोटो है. मैं एक एयर कंडीशनर खरीदने आया था. मुझे एक 5 स्टार एसी चाहिए था जिसका कंप्रेशर अच्छा हो. दुकान में मुझे ब्लू स्टार का एसी काफी अच्छा लगा. क्योंकि ये कंपनी कंप्रेशर मैन्युफैक्चर करती है और इसकी सर्विस भी काफी अच्छी है. – राकेश कुमार सिन्हा, सिदगोड़ा सेकाफी दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement