जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह किसानों का 11 रुपये में एक लाख का बीमा करायेगी. फिलहाल 750 किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. लेकिन निर्धारित लक्ष्य के बाद भी यदि किसान बीमा कराते हैं, तो उसे भी इसका लाभ दिलाया जायेगा. अब तक 402 किसानों ने इसके लिए आवेदन जमा किया है. व्यक्तिगत लाभ दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को यह सुविधा दी जा रही है. किसानों को प्राकृतिक आपदा व दुर्घटना(एक्सीडेंटल) की स्थिति में बीमा का लाभ मिलेगा. दूसरे साल भी बीमा का लाभ लेने के लिए फिर से नवीकरण कराना होगा. इस योजना की शुरुआत 2012 में हुई थी. आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है, किसान कभी भी बीमा का लाभ ले सकते हैं. समिति, 750 का लक्ष्य पूरा होते ही सभी आवेदन को बाजार समिति बोर्ड को भेज देगी. उसके बाद यूनाइटेड इंडिया से किसानों का बीमा कराया जायेगा.
क्या है मापदंड
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का अपना खेत होना अनिवार्य है. खेत कम या ज्यादा मायने नहीं रखता है. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति अंतर्गत आनेवाले हाट क्षेत्र के किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा. जिसमें पोटका, धालभूमगढ़, पटमदा व बोडाम प्रखंड प्रमुख है.
कैसे मिलेगा लाभ
किसानों को आवेदन फॉर्म के आवश्यक प्रपत्र व 11 रुपये बीमा शुल्क जमा करना होगा. हालांकि बीमा लेने के लिए कुल 56 रुपये खर्च होंगे. 45 रुपये की राशि समिति व पर्षद वहन करेगा.