बताया जाता है कि रियाडा एमडी की ओर से रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद की अवैध बस्तियों एवं बस्ती क्षेत्र में स्थित मकानों की सूची मांगी है. बताया जाता है कि दिल्ली की तर्ज पर राज्य में अवैध बस्तियों को नियमित करने की तैयारी की जा रही है.
इसमें पूर्वी विधान सभा की की 86 बस्ती समेत शहर की अन्य अवैध बस्तियों को नियमित करने की संभावना व्यक्त की जा रही है. 86 बस्ती को मालिकाना हक देने के संबंध में पूर्व में भी नगर विकास विभाग की ओर से 86 बस्ती के लिए पूर्व में किये गये सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार बस्ती और मकानों की संख्या मांगी थी.