10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीम सिटी बीएड विभाग में सेमिनार

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबुधवार को करीम सिटी कॉलेज के बीएड संकाय द्वारा मानगो कैंपस में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का मुख्या विषय था ‘महिलाओं में घरेलु हिंसा-कारण और निवारण.’ उपविषय थे आर्थिक पक्ष, सामाजिक पक्ष एवं मनोवैज्ञानिक पक्ष. कार्यक्र म दो सत्रों में संचालित किया गया जिसके लिए सेमिनार में मुख्या वक्ता एवं […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबुधवार को करीम सिटी कॉलेज के बीएड संकाय द्वारा मानगो कैंपस में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का मुख्या विषय था ‘महिलाओं में घरेलु हिंसा-कारण और निवारण.’ उपविषय थे आर्थिक पक्ष, सामाजिक पक्ष एवं मनोवैज्ञानिक पक्ष. कार्यक्र म दो सत्रों में संचालित किया गया जिसके लिए सेमिनार में मुख्या वक्ता एवं विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती अंजली बोस (सामाजिक कार्यकर्ता), डॉक्टर निधि श्रीवास्तव (मनोवैज्ञानिक), श्रीमती श्वेता सिंह (अधिवक्ता) उच्च न्यायालय झारखंड उपस्थित थे. इस सेमिनार में तकरीबन पचास बच्चों ने पेपर प्रस्तुत किया तीनों उपविषयों में क्र मश: डॉक्टर संध्या सिन्हा, प्रोफेसर शिबानुर रहमान एवं प्रोफेसर अनामिका के साथ प्रोफेसर परवीन उस्मानी एवं नुसरत बेगम ने सत्र का संचालन किया. डॉक्टर सुचेता भुइयां ने धन्यवाद ज्ञापन किया.इनके पेपर रहे बेस्ट सेमिनार में बेस्ट पेपर का खिताब क्र मश: सुसैन, सनोबर, परवीन निशा, शमा, सीमा, रश्मि, आशिता, सोनी एवं शैलजा को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें