29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इएसआइ की सुविधाएं बढ़े नहीं तो आंदोलन : एटक

जमशेदपुर : इएसआइ की सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं की गयी तो एटक (ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस) आंदोलन करेगा. एटक के सिंहभूम जिला परिषद के अध्यक्ष सलीम, महामंत्री बीएन सिंह, सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने साकची आम बगान में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की. इन लोगों ने बताया कि कर्मचारियों से इएसआइ […]

जमशेदपुर : इएसआइ की सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं की गयी तो एटक (ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस) आंदोलन करेगा. एटक के सिंहभूम जिला परिषद के अध्यक्ष सलीम, महामंत्री बीएन सिंह, सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने साकची आम बगान में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की.
इन लोगों ने बताया कि कर्मचारियों से इएसआइ का पैसा काटा जा रहा है, लेकिन उनको चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी नहीं जा रही है. गाढ़ाबासा स्थित सेंटर में सिर्फ एक डॉक्टर है, जबकि वहां टाटा पावर, लाफाजर्, स्टील स्ट्रीप्स, टाटा मोटर्स, टाटा हिताची, टाटा कमिंस, तार कंपनी, जेम्को, टिनप्लेट, टीआरएफ, ब्लूस्कोप, टीएसपीडीएल, टिमकेन, टाटा स्टील समेत कई कंपनियों के ठेका कर्मचारियों को इएसआइ की सुविधा वहां से मिली है, जो हासिल नहीं हो पा रही है.
नामदा बस्ती सेंटर में भी किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है. अधिकांश समय कर्मचारी और चिकित्सक गायब रहते हैं. इन्होंने कहा कि इएसआइ से रेफर करने का अधिकार भी सबके पास मिलना चाहिए. इसके अलावा टेल्को की ओर भी एक और डिस्पेंसरी की सुविधा प्रदान करने की मांग की गयी. अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं की गयी तो आंदोलन तेज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें