12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफेद पोशाक में बुजुर्ग व लड़कियां दिखाती हैं करतब (फोटो रजक समाज के नाम से है)

श्री श्री रजक समाज अखाड़ा, सोनारीजमशेदपुर . सोनारी सर्किट हाउस पेट्रोल पंप के पास स्थित धोबी घाट में रजक समाज 1932 से रामनवमी अखाड़ा का आयोजन करता आ रहा है. इस अखाड़ा में समाज की लड़कियां भी करतब दिखाती हंै. वहीं बुजुर्ग लाठी का खेल दिखाते हैं, जो आकर्षण का केंद्र रहता है. इस अवसर […]

श्री श्री रजक समाज अखाड़ा, सोनारीजमशेदपुर . सोनारी सर्किट हाउस पेट्रोल पंप के पास स्थित धोबी घाट में रजक समाज 1932 से रामनवमी अखाड़ा का आयोजन करता आ रहा है. इस अखाड़ा में समाज की लड़कियां भी करतब दिखाती हंै. वहीं बुजुर्ग लाठी का खेल दिखाते हैं, जो आकर्षण का केंद्र रहता है. इस अवसर पर सभी सदस्य सफेद ड्रेस में होते है. दशमी के दिन अखाड़ा परिसर से झंडा जुलूस निकलता है, जो विभिन्न रास्तों से होते हुए राममंदिर प्रांगण में पहुंचता है. यहां पूजा अर्चना के उपरांत सदस्य करतब का प्रदर्शन करते हुए एरोड्रम, गुदड़ी बाजार, नर्स क्वार्टर होते हुए कपाली घाट में झंडा का विसर्जन करते हैं. कमेटी : एक नजरस्थापना : 1932लाइसेंसी : अजय रजकअध्यक्ष : रामदेव रामसचिव : कविचंद रजककोषाध्यक्ष : विनोद रजक, अशोक रजकसदस्य : संयोग प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, सुदामा प्रसाद, नरेश प्रसाद, अंजय रजक, संजय रजक, गोविंद राम, अनिल रजक, मूलचंद राम, सुरेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद, मुंशी रजक, पप्पू रजक.मुख्य आकर्षणसमाज की लड़कियों द्वारा करतब का प्रदर्शन, समाज के बुजुर्गों द्वारा लाठी का खेल, आकर्षक झांकियां, सभी सदस्यों का सफेद ड्रेस में होना.मुख्य कार्यक्रमअष्टमी एवं नवमी को अखाड़ा परिसर में रजक समाज के लोग इकट्ठे होते हैं. वहां समाज के सदस्य अखाड़ा खेल का प्रदर्शन करते हैं. इसके बाद समाज के लोग सपरिवार सुरुचि भोज का ग्रहण करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel