जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में अब एमएड की भी पढ़ाई हो सकेगी. इसके लिए जल्द ही एनसीटीइ को एक पत्र लिखा जायेगा. यह फैसला शुक्रवार को चाईबासा में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ सलिल रॉय ने की. इस दौरान कुल छह बिंदुओं पर चर्चा हुई.
बीएड के शिक्षकों को अब प्रतिमाह 25,400 रुपये मिलेंगे, पहले उन्हें 22,000 रुपये मिलते थे. इस तरह उनके वेतन में 3400 रुपये मासिक की वृद्धि की गयी है.
केयू के अंतर्गत जिन बीएड कॉलेज में पढ़ाई होती है, वहां 11 महीने के लिए शिक्षकों को बहाल किया गया है. इन्हें नियमित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. इन्हें महंगाई भत्ता रांची विवि के समान ही दिया जायेगा.