19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलानी : रेलवे ने मांगे 15 दिन, आर्थिक बंदी स्थगित

कबडिबल-टाटानगर यात्री ट्रेन को बोलानी तक विस्तार के लिए 8 से शुरू हुई थी तीन दिनों का आर्थिक बंदी करविवार रात दक्षिण पूर्वी रेलवे द्वरा लिखित अस्वाशन के बाद बंद को स्थिगत किया गया प्रतिनिधि, बड़बिल टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर को बोलानी तक विस्तार किये जाने की मांग को लेकर आठ मार्च से शुरू हुई तीन दिनों […]

कबडिबल-टाटानगर यात्री ट्रेन को बोलानी तक विस्तार के लिए 8 से शुरू हुई थी तीन दिनों का आर्थिक बंदी करविवार रात दक्षिण पूर्वी रेलवे द्वरा लिखित अस्वाशन के बाद बंद को स्थिगत किया गया प्रतिनिधि, बड़बिल टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर को बोलानी तक विस्तार किये जाने की मांग को लेकर आठ मार्च से शुरू हुई तीन दिनों की आर्थिक नाकेबंदी रेलवे के आश्वासन पर रविवार रात स्थगित कर दी गयी. रात लगभग 9.30 बजे रेलवे की ओर से वरीय परिचालन प्रबंधक ने फोन पर आंदोलनकारियों से बात की. बोलानी विकास परिषद से रेलवे ने विभिन्ना मांगों के पर 15 दिनों का समय मांगा. रेलवे ने परिषद को आश्वासन दिया है कि 15 दिन के भीतर रेलमंडल हेड क्वार्टर में ट्रेन के विस्तार पर बैठक कर अंतिम समाधान निकाला जायेगा. इधर बोलानी विकास परिषद के महासचिव शिबशिस नंदा ने कहा है की ट्रेन के विस्तार के लिए जारी आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया है. 15 दिन तक हम इंतजार करेंगे इसके बाद सभी विकल्पों पर विचार किया जायेगा. फोटो :- 9 बड़बिल -1 बंद खत्म के बाद मौजूद रेलवे,बोलानी थाना अधिकारी तथा बोलानी बिकास परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें