Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव आज
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव सोमवार को होगा. इस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष पीएन सिंह व उनके गुट के लोगों की साख दावं पर है, वहीं पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर भी सबकी निगाहें हैं. महामंत्री बीके डिंडा का खेमा भी अपनी ओर से पूरी तैयारी में है. पीएन सिंह […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव सोमवार को होगा. इस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष पीएन सिंह व उनके गुट के लोगों की साख दावं पर है, वहीं पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम पर भी सबकी निगाहें हैं. महामंत्री बीके डिंडा का खेमा भी अपनी ओर से पूरी तैयारी में है. पीएन सिंह खेमे के साथ रहे कमेटी मेंबर भगवान सिंह की टीम भी इस चुनाव में तीसरे मोरचा के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है.
वैसे सारा दारोमदार 16 हजार से अधिक मतदाताओं पर है. 214 सीटों के लिए 659 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कमेटी मेंबरों के चुनाव के साथ ही ऑफिस बियररों का भी चुनाव होगा. मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा. इधर मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर हाल में मतगणना का काम दोपहर दो बजे तक शुरू करने और शाम पांच बजे तक रिजल्ट निकालने की तैयारी है. चुनाव को लेकर सबकी अलग-अलग दावेदारी है. वैसे यह चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है. यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह रिटायर हो चुके हैं और पूर्व अध्यक्ष
रघुनाथ पांडेय और महामंत्री बीके डिंडा का रिटायरमेंट के पहले यह अंतिम चुनाव होगा.मिशन 171 + में कामयाब होगा : पीएन सिंह: यूनियन चुनाव में हमारी पूरी टीम जीतने जा रही है. मिशन 171 + को लेकर हमलोगों ने चुनाव की तैयारी की है. इस मिशन में पूरी टीम कामयाब रहेगी और हर हाल में चुनाव में हमारी टीम जीतेगी. को-ऑप्सन भी निश्चित तौर पर होगा
175 + सीटें जीतेंगे : रघुनाथ: चुनाव में हमारी टीम पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर आयेगी. इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है. हमारी टीम 175 से ज्यादा सीटों पर जीतने जा रही है. मजदूर भाई एक बार फिर से सेवा का मौका देंगे.
पूरी टीम की दमदार उपस्थिति होगी : डिंडा: हमारी पूरी टीम चुनाव में जीतकर सामने आनेवाली है. हमारी दमदार उपस्थिति दर्ज होगी. इसके लिए हर स्तर पर हमलोग मेहनत कर रहे हैं. चुनाव में जीतने की उम्मीद है. निश्चित तौर पर हमारी जीत तय है.
लोग नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं : भगवान: लोग नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं. इसके लिए सारे कर्मचारी तैयार हो चुके हैं और हमारी पूरी टीम जीतने जा रही है. इसके लिए हमलोगों की पूरी तैयारी हो चुकी है. निश्चित तौर पर हमारी टीम नया बदलाव का वाहक बनकर उभरेगी.
मतदान व मतगणना की ऐसी चलेगी प्रक्रिया और यह है तैयारी :
* सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा कमेटी मेंबर का मतदान
* 41 लोकेशन के 161 मतदान केंद्रों में होगा कमेटी मेंबर के लिए मतदान
* 214 सीट के लिए 659 लोगों चुनाव मैदान में
* दोपहर दो बजे से कमेटी मेंबरों की होगी काउंटिंग
* ऑफिस बियररों के चुनाव में ग्यारह पदों के लिए चुनाव होगा
* अध्यक्ष, महामंत्री, डिप्टी प्रेसिडेंट और कोषाध्यक्ष का एक पद के लिए चुनाव होगा
* उपाध्यक्ष के चार पद और सहायक सचिव का तीन पद का चुनाव होगा
* पांच सीट पर छह निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण मतदान केंद्र कम हुआ
* हर मतदान केंद्र में एक पीठासीन पदाधिकारी और एक मतदान पदाधिकारी नियुक्त
* मतदान शुरू होने के पूर्व सभी प्रत्याशियों को दिखाया जायेगा खाली बैलेट बॉक्स
* पीठासीन पदाधिकारी व प्रत्याशी करेंगे हस्ताक्षर कि बैलेट बॉक्स में पूर्व से नहीं डाला हुआ था वोट
* मतदान के बाद सील के दौरान रहेगा प्रत्याशियों का हस्ताक्षर और वोटर टर्न आउट रिपोर्ट
* स्टीलेनियम हॉल में मतगणना की व्यवस्था की गयी
* मतदान केंद्र के 50 मीटर में रहेगी निषेधाज्ञा, दूसरे क्षेत्र के प्रत्याशी व वोटर नहीं आयेंगे
* विजेता कमेटी मेंबर स्टीलेनियम हॉल में ही रहेंगे और हारने वाले बाहर होंगे
* मतगणना स्टीलेनियम हॉल में बूथ के सीरियल नंबर के आधार पर होगी
* मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में रहेगी निषेधाज्ञा
* निर्वाचन क्षेत्र संख्या 43 में 8 सीट और 30 प्रत्याशी, अलग से 4 टेबुल पर होगी काउंटिंग
* सारा रिजल्ट आने के बाद को-ऑप्सन होगा या नहीं, इस पर वोटिंग होगी
* अगर को-ऑप्सन होगा तो कौन लोग चुनाव लड़ेंगे, इसकी सूची तैयार कर वोटिंग करायी जायेगी
* अगर को-ऑप्सन में जो जीतेगा, वह किसी भी पद के लिए अपना नामांकन भर सकेगा
* अगर को-ऑप्सन नहीं हुआ या को-ऑप्सन करने के खिलाफ लोगों ने मत डाला तो फिर ऑफिस बियररों का चुनाव होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement