10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेकन ने रुंगटा माइंस को हराया

जमशेदपुर. बुधवार को कीनन में खेले गये जेएससीए अंतर सांस्थानिक क्रिकेट लीग के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में मेकन स्पोर्ट्स क्लब ने रुंगटा माइंस को छह विकेट से हराया. रुंगटा माइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में दस विकेट पर 148 रन बनाये. अंकित देवास ने 82 रन की पारी खेली. मेकन के अजय […]

जमशेदपुर. बुधवार को कीनन में खेले गये जेएससीए अंतर सांस्थानिक क्रिकेट लीग के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में मेकन स्पोर्ट्स क्लब ने रुंगटा माइंस को छह विकेट से हराया. रुंगटा माइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में दस विकेट पर 148 रन बनाये. अंकित देवास ने 82 रन की पारी खेली. मेकन के अजय यादव और गौरव कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में मेकन की टीम ने 31.4 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया. नाजिम सिद्दिकी ने 48, अनिर्बन चटर्जी ने 45 और कौशल सिंह ने 33 रन बनाये. एआर एलेवन दो विकेट से जीताजमशेदपुर. टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन लीग के एक मुकाबले में एआर एलेवन ने हिना एलॉयड को दो विकेट से हराया. हिना एलॉयड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में दस विकेट पर 200 रन बनाये. अमित कच्छप ने 85 रन की पारी खेली. समीर शर्मा ने 39 और गुलशेर आलम ने नाबाद 37 रन बनाये. एआर एलेवन के अजय कुमार ने चार विकेट लिये. जवाब में एआर एलेवन की टीम 43.1 ओवर में आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया. हरजिंद्र सिंह पाल ने 59 और विनित कुमार सिंह ने नाबाद 3 रन की पारी खेली. हिना एलॉयड के वसीम ने तीन विकेट लिये. अरुणा मिश्रा खिताब मुकाबले मेंजमशेदपुर. दिल्ली में आयोजित 63वें ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 75 किलो भार वर्ग के फाइनल में झारखंड की अरुणा मिश्रा पहुंच गयी हैं. अरुणा मिश्रा का खिताबी मुकाबला महराष्ट्र की वर्षा बामदेव से होगा. वहीं अरुणा ने सेमीफाइनल मुकाबले में असम की प्रतिभा को 3-0 से मात दी. झारखंड की जाहिर मुर्मू और रवि मुखिया ने 46 किलो भार वर्ग में क्रमश: महिला व पुरुष वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें