संवाददाता, जमशेदपुर आइएनएस सिंधु रत्न पनडुब्बी हादसे में शहीद नौसेना के लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार को श्रद्धांजलि देने के दौरान शहीद की छोटी बहन अनुपमा, मां-पिता और अन्य सभी की आंखों में आंसू आ गये. शहीद मनोरंजन सेवा समिति व पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गुुरुवार को बालीगुमा स्थित मनोरंजन वस्तु विहार में शहीद लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. सभा में आर्मी कैंप सोनारी के कैप्टन राजकुमार परिहार, कर्नल राजीव सेठी, कर्नल आरपी सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर अमित सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह सहित काफी संख्या में कॉलोनी की महिलाओं ने शहीद की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कर्नल केवी नायर ने कहा कि प्रत्येक शहादत से एक नयी इबारत लिख जाता है. इसी शहादत से हमारा वजूद है. ऐसे आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी. इस मौके पर देशभक्ति गीत पेश किया गया. ज्ञात हो कि 26 फरवरी 2014 को आइएनएस सिंधु रत्न पनडुब्बी हादसे में मनोरंजन सिंह शहीद हो गये थे. शहीद के माता-पिता सम्मानित शहीद मनोरंजन सेवा समिति व पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से शहीद मनोरंजन के पिता नवीन कुमार और माता रुकमणी देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर वरुण कुमार, एके महतो, आरके सिंह, सीपी सिंह, जेके बर्मा, दीपक सिंह, मदन महतो, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजीव रंजन, अवधेश कुमार, मनोज ठाकुर, संतोष सिंह, सिद्धनाथ सिंह, तारकेश्वर, संजीव ठाकुर, काशीनाथ साहू आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्रद्धांजलि देते वक्त माता-पिता व बहन की आंखें हुईं नम फोटो मनमोहन 14 से 23
संवाददाता, जमशेदपुर आइएनएस सिंधु रत्न पनडुब्बी हादसे में शहीद नौसेना के लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार को श्रद्धांजलि देने के दौरान शहीद की छोटी बहन अनुपमा, मां-पिता और अन्य सभी की आंखों में आंसू आ गये. शहीद मनोरंजन सेवा समिति व पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गुुरुवार को बालीगुमा स्थित मनोरंजन वस्तु विहार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement