29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमीञ दुलाड़ में को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड

जमशेदपुरः रास्का (पंडित रघुनाथ मुर्मू एकेडमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) के गुरु गोमके पं. रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर रविवार को टाटा ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में झारखंड सिने अवार्ड-2013 का आयोजन किया गया. सतरंगी अवार्ड समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर व बेस्ट निर्देशक को पुरस्कृत किया गया. जिसमें सागेन फिल्मस के बैनर तले बनी […]

जमशेदपुरः रास्का (पंडित रघुनाथ मुर्मू एकेडमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) के गुरु गोमके पं. रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर रविवार को टाटा ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में झारखंड सिने अवार्ड-2013 का आयोजन किया गया.

सतरंगी अवार्ड समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर व बेस्ट निर्देशक को पुरस्कृत किया गया. जिसमें सागेन फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म आमीञ दुलाड़ में (तुमसे प्यार करते हैं) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. वहीं बेस्ट एक्टर का पुरस्कार लक्ष्मण सोरेन एवं बेस्ट एक्टे्रस का पुरस्कार सोनम को मिला. जबकि बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार राजू राज को आमीञ दुलाड़ में के लिए मिला. 16 केटेगरी में पुरस्कार दिये गये. दो शॉर्ट फिल्म व पांच स्पेशल जुरी अवार्ड दिये गये.

सिनेमा भाषा-साहित्य को समृद्ध बनाने का सशक्त माध्यम : बेसरा
रास्का के निदेशक सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि सिनेमा भाषा-साहित्य को समृद्ध बनाने का सशक्त माध्यम है. सिनेमा से ही आज संताली को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. संताली फिल्म इंडस्ट्री का तेजी से विकास हो रहा है. वह दिन अब दूर नहीं जब संताली फिल्म को ऑस्कर फिल्म मिलेगा. नये निर्माता-निर्देशक फिल्म निर्माण क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं. मातृभाषा मां के समान: एसएस हांसदात्ररास्का के फिल्म फेस्टिवल के दौरान मुख्य अतिथि एडीजी ऑफ पुलिस ओडि़शा -एसएस हांसदा ने कहा कि मातृभाषा मां के समान होती है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा में ही बातचीत करना चाहिए. ओलचिकि लिपि में पढ़ाई-लिखाई करना चाहिए.

ये थे उपस्थितत्र
महेंद्र नाथ माझी(आइएफ वेस्ट बंगाल), कादे सोरेन, मदन मोहन सोरेन(डीजीएम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कोलकाता), सुबोध हांसदा( अध्यक्ष-आसेका प.बंगाल), सालखू माझी(संताल एसोसिएशन बॉम्बे), लुबीन मुर्मू,डीसी मुर्मू, माझी युवराज टुडू, प्रो. दिगंबर हांसदा, कन्हाई चंद्र हेंब्रम, कुशाल हांसदा, रतन बेसरा, रवींद्र मुर्मू आदि .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें