जमशेदपुर: बिरसानगर में महिला द्वारा मायके वालों के साथ मिल कर पति की हत्या करने के मामले में जिला जज अमिताभ कुमार ने आरोपी महिला, उसकी मां व उसके भाई को दोषी करार दिया है.
13 अगस्त को कोर्ट आरोपियों को सजा सुनायेगी. वहीं, मामले में अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है. जमानत पर चल रही सास की जमानत रद्द कर दी गयी है तथा उसे भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.