Jamshedpur News :
साकची स्थित पुलिस अस्पताल में गुरुवार को 33 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करने से शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है. इस दौरान सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन डे समेत ट्रैफिक व अलग-अलग थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि गत 12 नवंबर से जिला में अलग-अलग जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें अबतक 1220 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका है. इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक श्रीनिरज, ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी डॉ. बिमलेश कुमार, सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

