जमशेदपुरः श्रीलेदर्स के संस्थापक स्व. सुरेश चंद्र दे की पत्नी स्व. किरणमयी दे ने अपनी कुल, परंपरा व मान-सम्मान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. साथ ही साहस,धैर्य, वीरता, शौर्य और पराक्रम का एक आदर्श समाज के सामने रखा.
रविवार (5 मई) को उनकी 90 वीं जन्म जयंती पर बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित गया. साथ ही, श्रीलेदर्स की ओर से इस पूरे माह को ह्यकिरण केयर माहह्ण के रूप में समर्पित किया गया तथा बेटी बचाओ अभियान का शंखनाद किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त हिमानी पांडेय ने फीता काट कर अभियान का शुभारंभ किया. जिसके बाद उपायुक्त, विशिष्ट अतिथि सह डीबीएमएस की प्राचार्या रजनी शेखर एवं पर्वतारोही विनीता सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इसके बाद इनकरेज गर्ल्स चाइल्ड विषय पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी जिसमंे उपायुक्त समेत सभी अतिथियों ने हस्ताक्षर किये.
1500 लोगों ने किये हस्ताक्षर
उपायुक्त हिमानी पांडेय, प्राचार्या रजनी शेखर, विनीता सोरेन के साथ-साथ किरणमयी दे की पुत्र वधु ज्योत्स्ना दे हस्ताक्षर कर ह्यबेटी बचाओ अभियानह्ण से जुड़ीं. रविवार को पूरे दिन करीब 1500 लोगों ने हस्ताक्षर किये. सोमवार को भी हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा. मंगलवार को अभियान रथ शहर के कॉलेज, स्कूल एवं विभिन्न संस्थानों में जायेगा.
मुख्य बातें
| श्रीलेदर्स के संस्थापक स्व. सुरेश चंद्र दे की पत्नी स्व. किरणमयी दे की 90वीं जयंती पर कार्यक्रम
| बिष्टुपुर कमानी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने फीता काट कर की अभियान की शुरुआत
| इनकरेज गर्ल्स चाइल्ड को लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान
| 7 से 17 मई तक कैंपेन रथ पूरे शहर में भ्रमण करेगा
| 1-2 मई को हुए सीट एंड ड्रॉ एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को अभियान के समापन के दिन यानी 1 जून को पुरस्कृत किया जायेगा
| 1 जून को एक्सएलआरआइ में अभियान का समापन समारोह