फोटो जादू-5- राखा शिव मंदिर में आरती करते श्रद्घालुप्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा में रंकिणी मंदिर, यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, सिद्घेश्वर पहाड़, राखा कॉपर स्थित शिव मंदिर आदि शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों उमड़ पड़े. राखा कॉपर में स्थानीय निवासियों ने मंदिर को आभूषणों से सजाकर पूजा अर्चना की. यहां भोले शंकर के ऊपर पीतल ही हंडी और फूलों का गुलदस्ता रखा दृश्य भक्तिभाव को जागृत कर रहा था. पीतल की हंंडी से दूध व जल का अर्पण किया जा रहा था. यहां कीर्तन व महाभोग का भी वितरण किया गया. पूजा आयोजन में कमेटी के संयोजक प्रमोद दुबे, मनोज दुबे, सुशांत झा, श्रीराम जी दुबे, गोलक पांडा, मंटू सिंह, मंटू प्रसाद, अप्पु दुबे आदि ने योगदान दिया. पंसस ने की आर्थिक मददप्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-6- आर्थिक मदद देते अजित भुमिज व अन्य।माटीगोड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजीत भूमिज ने मंगलवार को जोबला गांव निवासी चैतन सबर को आर्थिक मदद की. चैतन सबर की पत्नी मालती सबर की मृत्यु 10 दिन पूर्व हो गयी थी. उसके पास क्रियाकर्म लिए पैसे नहीं थे. अजीत भूमिज ने सबर को 50 किलो चावल व नगर राशि देकर मदद की. इस मौके पर ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह, विष्णु चन्द्र हेम्ब्रम, लोसो किस्कु, करण मार्डी, विमल बेसरा आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भोले को जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु
फोटो जादू-5- राखा शिव मंदिर में आरती करते श्रद्घालुप्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा में रंकिणी मंदिर, यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, सिद्घेश्वर पहाड़, राखा कॉपर स्थित शिव मंदिर आदि शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों उमड़ पड़े. राखा कॉपर में स्थानीय निवासियों ने मंदिर को आभूषणों से सजाकर पूजा अर्चना की. यहां भोले शंकर के ऊपर पीतल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement