29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैज मुखीू, विजय यादव समेत 13 को शो कॉज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअनुशासनहीनता और पार्टी की छवि को धूमिल करने के आरोप में जिला कांग्रेस अनुशासन समिति ने जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष बैजू मुखी, जिला कांग्रेस परिवार के संयोजक विजय यादव समेत 13 को शो कॉज किया है. सोमवार को जिला अनुशासन समिति के सदस्य प्रमोद मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में प्रदेश […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअनुशासनहीनता और पार्टी की छवि को धूमिल करने के आरोप में जिला कांग्रेस अनुशासन समिति ने जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष बैजू मुखी, जिला कांग्रेस परिवार के संयोजक विजय यादव समेत 13 को शो कॉज किया है. सोमवार को जिला अनुशासन समिति के सदस्य प्रमोद मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ पार्टी की छवि को धूमिल करने के आरोप लगा है. पूछा गया है कि ऐसे गंभीर आरोप में आपकी प्राथमिक सदस्यता छह साल के लिए क्यों रद्द नहीं की जाये. सभी को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है.इन्हें नोटिस जारी कियाबैजू मुखी, विजय यादव, रिजाय खान, पैराडाइज कुजूर, चिन्ना राव, शिखा चौधरी, किशोर प्रभात, ज्योति मिश्रा, अशोक सिंह, कुंदन तिग्गा, गिलानी गद्दी, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश साहू, पूर्वी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष फणींद्र सिंह विक्की शामिल है.प्रमोद मिश्रा कौन है मुझे नहीं मालूम शो कॉज के संबंध में जिला कांग्रेस परिवार के संयोजक विजय यादव ने बताया कि प्रमोद मिश्रा कौन हैं, उन्हें नहीं मालूम है. पार्टी अब सुखदेव कांग्रेस होकर रह गयी है. यह संगठन के लिए घातक है.———नट्टू झा के नेतृत्व में बीके हरि प्रसाद से मिले कांग्रेसीजमशेदपुर. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नट्टू झा के नेतृत्व में वरीय कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में झारखंड कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, मोतीलाल बोरा समेत अन्य पार्टी हाइकमान से मिला. उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में संगठन की स्थिति, कार्यकर्ता की उपेक्षा की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें