सुबह नौ बजे उसके ससुर बीपी सिंह ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क जलाने का प्रयास किया. आसपास के लोगों ने उसे बचाया. मधु कुमारी के पहुंचने के कुछ देर बाद मधु के ससुर श्री सिंह व उसके पति ज्योति कुमार उर्फ सोनू भी थाना पहुंचे और अपनी ओर से सफाई दी.
Advertisement
पेट्रोल से नहायी महिला थाने पहुंची
आदित्यपुर: मंगलवार को आदित्या गार्डेन रोड नंबर 7 निवासी टय़ूब कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी वीपी सिंह की पुत्रवधू मधु कुमारी भाई व अन्य लोगों के साथ कार से थाना पहुंची. मधु पेट्रोल से नहायी हुई थी. वह और उसका भाई ग्राम औटा (मोकामा, बिहार) निवासी राजीव कुमार उर्फ बिट्ट ने रो-रोकर पुलिस को आपबीती सुनायी. […]
आदित्यपुर: मंगलवार को आदित्या गार्डेन रोड नंबर 7 निवासी टय़ूब कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी वीपी सिंह की पुत्रवधू मधु कुमारी भाई व अन्य लोगों के साथ कार से थाना पहुंची. मधु पेट्रोल से नहायी हुई थी. वह और उसका भाई ग्राम औटा (मोकामा, बिहार) निवासी राजीव कुमार उर्फ बिट्ट ने रो-रोकर पुलिस को आपबीती सुनायी. जिसमें बताया कि किस तरह मधु को दहेज के लिए उसकी ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था.
ससुराल वालों पर मामला दर्ज
मधु के लिखित बयान पर पुलिस ने उसकी सास, ससुर व पति के खिलाफ भादवि की धारा 498(ए), 307, 34 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत कांड संख्या 71/15 में मामला दर्ज किया. पुलिस मधु के पति ज्योति उर्फ सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
तीन साल पूर्व हुई थी शादी
मधु की शादी अप्रैल 2012 में हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि शादी के एक साल के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. पूर्व में भी उसके ससुर, सास व पति उसके साथ मारपीट किया करते थे और बिजनेस करने के लिए मायके से पैसे की मांग करते तथा जान से मारने की धमकी देते थे. दूसरी ओर, ससुर ने मीडिया को बताया कि मधु अपनी ससुराल में रहना नहीं चाहती है. पिछले तीन सालों में सिर्फ 45 दिन ही यहां रही. मधु के पति ज्योति कुमार ने कहा कि घटना के समय वह घर में नहीं थे. मधु कम दिन ससुराल में रही है. वह अलग रहना चाहती है. 30 नवंबर 14 को यहां आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement