20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलेंटाइन डे स्पेशल : योर वाइफ इज ब्यूटीफुल देन हीरोइंस

उमेश काउंटिया व मंजू काउंटिया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ‘योर वाइफ इज ब्यूटीफुल देन हीरोइंस’ यह बात फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना ने उमेश काउंटिया (पूर्व अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर) को उस वक्त कही, जब वे अपनी पत्नी मंजू काउंटिया के साथ कश्मीर की वादियों का आनंद ले रहे थे. चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ उमेश काउंटिया […]

उमेश काउंटिया व मंजू काउंटिया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ‘योर वाइफ इज ब्यूटीफुल देन हीरोइंस’ यह बात फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना ने उमेश काउंटिया (पूर्व अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर) को उस वक्त कही, जब वे अपनी पत्नी मंजू काउंटिया के साथ कश्मीर की वादियों का आनंद ले रहे थे. चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ उमेश काउंटिया ने बताया कि शाम के वक्त कश्मीर के ग्रेंड होटल ओबराय में फिल्मी हस्तियां भी ठहरते थीं. ऐसे में शाम को कलाकारों से भेंट हो ही जाती थी. 38 सालों से शादी के अटूट बंधन में बंधे उमेश काउंटिया व श्रीमती मंजू काउंटिया सालों पुराने व साथ गुजारे हसीन लम्हों को नहीं भूला पाये हैं. पूरे सफर में थामे रखा हाथ बात 1984 की है जब मंजू अपने पति उमेश काउंटिया के साथ पहली बार जर्मनी के लिए जा रही थीं. वह पहली बार उड़ान भर रही थीं. प्लेन ने जब जमीन छोड़ आसमां का रुख किया तो मंजू ने उमेश काउंटिया का हाथ थाम लिया. छुट्टी के दिन होती थी आउटिंग काउंटिया दंपती ने बताया कि छुट्टी के दिन आउटिंग का प्लान होता था. इस दिन का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता था. उमेश काउंटिया स्कूटर से मंजू को आउटिंग के लिए ले जाया करते थे. बिष्टुपुर से चनाचूर व मसाला सोडा का लुत्फ उठाकर काफी समय शहर के जुबिली पार्क में बिताते थे. मंजू कहती हैं कि चनाचूर और सोडा से मिलने वाला सुकून आज सेवन स्टार होटल में डीनर के बाद भी नहीं मिलता है. त्योहार के रूप में मनाते हैं शादी की सालगिरह उमेश काउंटिया बताते हैं कि पिछले 30 वर्षों से हर सालगिराह को राधाष्टमी के रूप में सेलीब्रेट करते हैं. उनके हर काम में पत्नी का पूरा सपोर्ट रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें