25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वोत्तम लग्जरी का अनुभव देना लक्ष्य : कर्न

आदित्यपुर: लग्जरी कार मर्सिडीज बेंच के नये मॉडलों की लांचिंग के साथ शनिवार को जमशेदपुर की पहली व पूर्वी भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार की डीलरशिप ट्राइस्टार मोटर्स का उद्घाटन हुआ. आदित्यपुर-टाटा मुख्य मार्ग पर स्थित ट्राइस्टार मोटर्स में मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी सह सीइओ एबरहर्ड कर्न, ट्राइस्टार मोटर्स के निदेशक रवि पारिख […]

आदित्यपुर: लग्जरी कार मर्सिडीज बेंच के नये मॉडलों की लांचिंग के साथ शनिवार को जमशेदपुर की पहली व पूर्वी भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार की डीलरशिप ट्राइस्टार मोटर्स का उद्घाटन हुआ.

आदित्यपुर-टाटा मुख्य मार्ग पर स्थित ट्राइस्टार मोटर्स में मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी सह सीइओ एबरहर्ड कर्न, ट्राइस्टार मोटर्स के निदेशक रवि पारिख व भुवनेश्वर स्थित शो रूम के निदेशक ढिल्लो पारीख ने संयुक्त रूप से लीव द बेस्ट नीति का अनुसरण करते हुए भव्य डीलरशिप व मर्सिडीज बेंच के नये मॉडल सीएलए क्लास का लोकार्पण किया. लग्जरी कार मर्सिडीज बेंच कंपनी पिछले साल की सफलता से उत्साहित है. नये ग्राहकों तक पहुंचना व उन्हें सर्वोत्तम लग्जरी ऑटोमोटिव अनुभव देना कंपनी का लक्ष्य है.

उक्त बातें मर्सिडीज बेंच इंडिया के एमडी सह सीइओ एबरहर्ड कर्न ने आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित मर्सिडीज बेंच के डीलरशिप ट्राईस्टार मोटर्स के उद्घाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि इस आउटलेट (ट्राइस्टार मोटर्स) को 100 मिलियन के निवेश से 15 माह में तैयार किया गया. 40 हजार वर्गफीट में बने इस आउटलेट में 9 कार डिस्प्ले है. ग्राहकों को आकर्षक मर्सिडीज बेंच अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन इस शोरूम में इंटीग्रेटेड कस्टर लाउंज, कैफे मर्सिडीज, किड्स कॉर्नर, बुटीक डिस्पले आइटम्स व एक्सक्लूसिव क्षेत्र हैं. 15 इन 2015 रणनीति के तहत देशभर में 14 और आउटलेट खोले जायेंगे. उन्होंने बताया कि मर्सिडीज बेंच ने 2014 में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की तथा भारत में 10201 से अधिक कारों की बिक्री की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें