19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानिश धराया, पिस्तौल जब्त

प्रेस वार्ता के बाद दानिश के भाई व गोलमुरी थाना प्रभारी के बीच बहस जमशेदपुर : आजादनगर थानांतर्गत चेपा पुल के पास मारपीट और पिस्तौल से मिस फायर करने के मामले में फरार दानिश को गोलमुरी पुलिस ने मुसलिम बस्ती से गिरफ्तार किया. दानिश ने पुलिस को दिये बयान में अपना दोष स्वीकार किया है. […]

प्रेस वार्ता के बाद दानिश के भाई व गोलमुरी थाना प्रभारी के बीच बहस
जमशेदपुर : आजादनगर थानांतर्गत चेपा पुल के पास मारपीट और पिस्तौल से मिस फायर करने के मामले में फरार दानिश को गोलमुरी पुलिस ने मुसलिम बस्ती से गिरफ्तार किया. दानिश ने पुलिस को दिये बयान में अपना दोष स्वीकार किया है. दानिश ने पुलिस को बताया कि उसने भागने के दौरान चेपा पुल के पास पत्थर में अपनी पिस्तौल छुपा दी थी. पुलिस ने 7.65 एमएम की पिस्तौल (मेड इन इटली) और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में सिटी एसपी कार्तिक एस ने दी. अपने कार्यालय में पत्रकारों को सिटी एसपी ने बताया कि सलमान हाशिम और दानिश के बीच वर्चस्व की लड़ाई पूर्व से चली आ रही है. दोनों दबंग किस्म के लोग हैं. इसलिए दोनों पक्ष पर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है. बताया जाता है कि दानिश पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. वहीं एक बच्चे के अपहरण की योजना बनाने के मामले में भी जेल जा चुका है.
क्या है मामला : तीन फरवरी को आजादनगर के चेपा पुल स्काइ टच बिल्डिंग के पास सलमान हाशिम और दानिश के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान पिस्तौल चमका कर मिस फायर किया गया था. सलमान की ओर से शोर मचाने पर दानिश कार में सवार होकर फरार हो गया था. सूचना पर आजादनगर पुलिस पहुंची. इस मामले में आजादनगर थाना में सलमान ने दानिश के खिलाफ लिखित शिकायत की थी.
दानिश के भाई ने थानेदार को दी धमकी, हिरासत में
सिटी एसपी कार्यालय के बाहर दानिश के भाई ने गोलमुरी थाना प्रभारी निहालुदीन को जोर से कहा कि आप जो कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. गलत ढंग से आप लोगों ने पिस्तौल दिखाया है. मेरे भाई दानिश के पास से कोई पिस्तौल नहीं मिला है. उसने निहालुदीन पर पैसा लेने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस कस्टडी से दानिश थाना प्रभारी को अनाप-शनाप कहने लगा. इसके बाद सिटी एसपी कार्तिक एस अपने कार्यालय से बाहर निकले. उन्होंने दानिश के भाई को पकड़ने को कहा. पूछताछ के बाद उसे बिष्टुपुर थाना ने हिरासत में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें